राजनांदगाँव (योगेश शर्मा 9827902194)
शराब तस्करी को लेकर पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की है. बसंतपुर थाना और साइबर टीम ने तीन स्थानों पर कार्रवाई कर मोपेड से शराब तस्करी कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीँ एक आरोपी फरार बताया गया है.
0 शराब दुकानों से हो रहा खेल
पुलिस की इस कार्रवाई के बाद अब शराब दुकानों और आबकारी विभाग की भूमिका पर सवाल उठ रहे है. क्योंकि तस्करों के पास से 200-200 पौवा शराब जब्त की गई है. इतनी मात्रा में शराब किस आधार पर तस्करों और कोचियों को मिल रही. यब बड़ा सवाल है. इसलिए जिम्मेदारों पर कार्रवाई होनी चाहिए. क्योंकि इसमें उनकी संलिप्तता को नाकारा नहीं जा सकता.
0 टीआई सत्यनारायण देवांगन ने बताया कि मोहारा रोड से बाईपास जाने वाली रोड पर कौरिनभांटा निवासी वासुदेव राजपूत उर्फ़ देवा को पकड़ा गया. वह मोपेड से 230 पोवा शराब ले जा रहा था. जिसकी कीमत 20 हजार है.
टीआई देवांगन ने बताया कि इसी तरह गंज चौक के पास दीपक ढ़ीमर को पकड़ा गया वह भी मोपेड से 200 पौवा शराब ले जा रहा था. इसकी कीमत 18 हजार के करीब है. इसके अलावा फरहद चौक में भी टीम ने घेराबंदी की. लेकिन पुलिस को देखकर आरोपी अपनी गाड़ी छोड़कर भाग गया. मौके से टीम ने 140 पौवा शराब जब्त की है.
0 लगातार जारी रहेगी कार्रवाई- टीआई
बसंतपुर थाना प्रभारी सत्यनारायण देवांगन ने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी. सूचनाओं के आधार पर टीम लगाई जा रही है. तस्करी और शराब कोचियों पर लगाम कसी जाएगी.