0 आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
राजनांदगाँव (योगेश शर्मा 98279 02194)
पड़ोसी जिले खैरागढ़ में बड़ी वारदात हो गई. यहाँ बाइक सवार तीन लोगों ने एक शख्स से तक़रीबन 8 लाख रुपए लूट लिए. बताया गया कि सहसपुर दल्ली के बीच यह घटना शुक्रवार शाम 06 बजे की है.
राजनांदगांव में रहने वाले सीमेंट व्यापारी चंद्रशेखर अग्रवाल सीमेंट कारोबार करता है. उसका मुनीम अपने मुनीम डोमर सिंह देवांगन वसूली का काम देखता है. वह गंडई से करीब सात लाख 80 हजार रुपये लेकर बाइक से राजनांदगांव लौट रहा था, उसी दौरान ठेलकाडीह थाना क्षेत्र के सहसपुर-दल्ली डामर प्लांट के पास बाथरूम के लिए ठहरा. के लिए रुका। तभी यह वारदात हुई और आरोपी मोके से रकम लेकर भाग गए.
0 सीसीटीवी से ली जा रही मदद
घटना की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। साथ ही आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.