राजनांदगांव (योगेश शर्मा- 98279 02194)
ज़िला जेल में बंदियों में 6 दिवसीय उत्कर्ष ( सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया, इसका समापन 18 दिसंबर को किया गया। जिला जेल में मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य हेतु उत्कर्ष का आयोजन 12 से 18 दिसंबर तक हुआ जिसका समापन समारोह कलेक्टर संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, एडीएम इंदिरा नवीन सिंह, प्रशिक्षु आईपीएस इशु अग्रवाल, ज़िला सेनानी अरुण सिंह की जेल अधीक्षक अक्षय सिंह राजपूत कीउपस्थिति में हुआ।
बंदियों ने पंथी नृत्य से अथितियों का स्वागत किया
उत्कर्ष का उद्देश्य बंदियों के मध्य विभिन्न खेल अवाम सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन कर उनके मन में सकारात्मक भाव पैदा करना है। ज़िला जेल अधीक्षक अक्षय सिंह राजपूत ने बताया कि इस तरह का यह पहला आयोजन इस जेल में हुआ है, जिसके अंतर्गत क्रिकेट, शतरंज, क़बड्डी, कुर्सी, दौड़, भाषण प्रतियोगिता पंथी नृत्य कविता प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें 100 से अधिक बंदियों ने भाग लिया समापन समारोह की शुरुआत गुरु घसीदास की पूजा पाठ करके किया गया। बंदियों के द्वारा पंथी नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर बंदियों को पुरस्कार भी प्रदान किया। इस अवसर पर जेल शिक्षक चन्द्रवंशी एवं समस्त जेल स्टाफ उपस्थित रहे।