0 मामला बागनदी थाना का, आरोपी पति अरेस्ट
राजनांदगांव (योगेश शर्मा- 98279 02194)
बागनदी थाना क्षेत्र में बीती रात पति ने पत्नी की टंगिया मारकर हत्या कर दी। इसके बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस को आसपास के लोगों ने खबर की, इसके बाद मामला दर्ज किया गया और फिर आरोपी पति को अरेस्ट किया गया।
आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि 17 दिसंबर की रात तकरीबन साढ़े 11 बजे
द्वारका यादव व सावित्री यादव के बीच में वाद-विवाद, झगड़ा लडाई होने की आवाज आने लगी। ऐसा आमतौर पर होता रहता था, इस कारण पड़ोसियों ने इस पर ज्यादा गौर नहीं किया। लेकिन कुछ देर बाद देखा गया कि द्वारिका के घर का दरवाजा खुला था और लाइट भी जल रही थी। आवाज लगाने पर कोई बाहर नहीं आया, अंदर देखा गया तो सावित्री खाट पर खून से लथपथ पड़ी थी, उसके गले पर चोट का निशाना था। वहीं द्वारिका मौके पर नहीं था। तत्काल पुलिस अधिकारियों को सूचना दी गई, इसके बाद जांच शुरू की गई, सावित्री का उपचार हो जाता, लेकिन उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया था।
0 मेडिकल कॉलेज हास्पिटल में कराया गया पीएम
शव का पीएम मेडिकल कालेज अस्पताल राजनांदगांव से कराया गया। मर्ग जांच पर में आरोपी द्वारका यादव उम्र 32 साल के द्वारा अपनी पत्नी सावित्री के चरित्र पर शंका को लेकर टांगिया से मार कर उसकी हत्या कर देना पाए जाने से आरोपी द्वारका यादव के विरूध्द थाना बाघनदी में अप0क्र0 56/24 धारा 103 बी0एन0एस0 पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया है।