कोहमारा स्टेट हाइवे पर हुआ हादसा
गोंदिया (योगेश शर्मा- 98279 02194)
महाराष्ट्र के गोंदिया में बड़ा बस हादसा होने से 12 यात्रियों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। हादसा गोंदिया-कोहमारा राज्य महामार्ग पर हुआ। राहत और बचाव कार्य जारी है, और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। हादसा तब हुआ जब महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) की शिवशाही बस ने एक बाइक को बचाने की कोशिश की। नियंत्रण खोने के कारण बस पलट गई, जिससे 12 यात्रियों की जान चली गई। दुर्घटना के वक्त बस में 35 से अधिक लोग सवार थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस का चालक हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल से फरार हो गया। स्थानीय राहगीरों ने घायलों को बचाने में मदद की और पुलिस एवं एंबुलेंस को सूचना दी। घायलों को गोंदिया के जिला सरकारी केटीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारों को ₹10 लाख की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। गंभीर रूप से घायलों का सरकारी खर्च पर इलाज किया जाएगा।
—————————————–
0 व्यापारी ने तहसीलदार को जड़ दिया तमाचा
छत्तीसगढ़ (योगेश शर्मा- 98279 02194)
छत्तीसगढ़ में अफसर भी सुरक्षित नजर नहीं आ रहे है क्योंकि एक घटना ने यह साबित भी कर दिया है। कब्जा हटाने गए तहसीलदार को एक कारोबारी ने तमाचा जड़ दिया। मामला मनेन्द्रगढ़ का है। तहसीलदार यादवेंद्र कैवर्त बीते एक हफ्ते से मनेंद्रगढ़ के अलग-अलग इलाकों में अतिक्रमण हटाने पहुंच रहे हैं।शुक्रवार को भी वे राजस्व, नगरपालिका और पुलिस की टीम के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे। इस दौरान मौहारपारा इलाके के गोपाल शीत गृह के पास तहसीलदार और व्यापारी नीतिन अग्रवाल के बीच विवाद हो गया। दुकान के बाहर से सीमेंट सीट हटवाने को लेकर दोनों में बहस हुई। इस दौरान व्यापारी ने तहसीलदार को थप्पड़ जड़ दिए।
बताया गया कि नितिन की हार्डवेयर दुकान है। दुकान के बाहर नेशनल हाईवे की नाली है। नाली में सीमेंट सीट रखी हुई थी। इसे वहां मौजूद पटवारी दीपेंद्र सिंह ने हटाने के निर्देश दिए। नितिन सीमेंट सीट हटा रहे थे, इस बीच तहसीलदार यादवेंद्र कैवर्त ने काम जल्दी करने कह दिया। इस पर नितिन अग्रवाल भड़क गए। उन्होंने तहसीलदार को थप्पड़ जड़ दिया। आपको बता दें कि बीते हफ्ते अतिक्रमण हटाने के दौरान भी तहसीलदार यादवेंद्र कैवर्त विवादों में थे। उन्होंने एक व्यवसायी का मोबाइल छीन लिया था, इसे बाद में व्यवसायी को लौटा दिया गया। नदीपार इलाके में अतिक्रमण हटाने के दौरान विवाद हुआ था।
0 वीडियो बनाया तो मोबाइल छीन लिया
इस दौरान व्यवसायी प्रियम केजरीवाल मोबाइल चालू कर वीडियो बनाने लगे और बगैर नोटिस के अतिक्रमण हटाने को लेकर तहसीलदार से सवाल किया था। जिसके बाद आवेश में आकर तहसीलदार ने युवक का मोबाइल छीन लिया था।
——————————————
स्कूल के बाहर नशे का सामान बेचने वालों पर कार्रवाई
राजनांदगांव (योगेश शर्मा- 98279 02194)
स्कूल परिसर के समीप गुटखा और नशे के सामान की बिक्री करने वालों पर एसपी मोहित गर्ग के निर्देश के बाद कार्रवाई की गई। जिले के समस्त थाना चौकी प्रभारियों को अपने-अपने एरिया के अंदर आने वाले शैक्षणिक संस्थान (सरकारी एवं निजी) की आउटर बाउंड्री वॉल के 100 मीटर के अंदर किसी भी तरह के तंबाकू और नशे के समान बेचने वाले दुकानो व ठेले पर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिया गया था।
0 इन थानों में की गई कार्रवाई
इस पर दो दिनों में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 10 प्रकरण, थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा 05 प्रकरण, थाना लालबाग पुलिस द्वारा 07 प्रकरण, थाना डोंगरगांव पुलिस द्वारा 34 प्रकरण, थाना छुरिया पुलिस द्वारा 04 प्रकरण, थाना घुमका पुलिस द्वारा 10 प्रकरण, थाना गैंदाटोला पुलिस द्वारा 20 प्रकरण एवं ओपी चिचोला पुलिस द्वारा 5 प्रकरण, तुमडीबोड़ पुलिस द्वारा 07 प्रकरण, सुरगी पुलिस द्वारा 5 प्रकरण कुल 107 प्रकरणों में कोटपा अधिनियम के तहत चलानी कार्यवाही कर इस्तागासा तैयार कर मानन्यीय न्यायल पेश किया जावेगा। दुकानदार व ठेले वालों को ऐसी आपत्तिजनक सामग्री नहीं बचने की चेतावनी भरी हिदायत भी दी गई। यह अभियान आगे भी जारी रहेगी।
—————————————————