ग्राम मुड़पार के पास देर रात हुआ हादसा
राजनांदगाँव ( योगेश शर्मा 9827902194)
जिले में सड़क हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है. डोंगरगढ़ में हुए एक्सीडेंट में राजनांदगाँव के दो युवकों की मौत हो गई. दो ही बाइक पर सवार थे. मुढ़पार के समीप एक पुल के पास सडक़ हादसे में राजनांदगांव के बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। घटना बीती रात लगभग 10 से 11 बजे की है।
बताया गया कि अज्ञात वाहन की ठोकर इतनी जबर्दस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। सामने का पहिया भी ठोकर के चलते बाइक से अलग हो गया। घटना की खबर मिलने के बाद फौरन डोंगरगढ़ थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने युवकों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उनकी मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि मृतक बुधवार शाम को घर से आवश्यक कार्य बताकर डोंगरगढ़ की ओर निकले थे।
रात लगभग 10 बजे के आसपास दोनों हादसे के शिकार हो गए। पुलिस को घटना की जैसे ही खबर मिली टीम मौके पर पहुँच गई. मृतक राजू खोब्रागढ़े जड़ी-बूटी का भी व्यापार करता था। अपने साथी युवराज यादव के साथ गया था. संभवत: वह उसी कार्य से किसी के घर जाने के लिए निकला था। दोनों मृतक मोहारा वार्ड के बजरंगनगर के रहने वाले थे।