0 शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला भी कायम
राजनांदगांव (योगेश शर्मा- 98279 02194)
बंसतपुर पुलिस ने प्रेमी जोड़े को गिरफतार किया है। दोनों ही आरके नगर के सामने गार्डन में देर रात बैठे थे, जब पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी मौके पर पहुंची और युवक-युवती को वहां पाया तो दोनों ने ही पुलिस जवानों से र्दुव्यवहार करना शुरू कर दिया।
बसंतपुर टीआई सत्यनाराण देवांगन ने बताया कि दोनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, साथ ही शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला भी कायम किया है। उन्होंने बताया कि युवक दीपेश सोनी निवासी वार्ड क्रमांक 43 का है, वहीं युवती सोमनी के तोरनकट़टा की रहने वाली बताई गई है। आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 351,2, 115, 132, 3,5,बीएनएस के तहत एफआईआर की गई है।