0 काफ़ी समय से पुलिस आरोपी को तलाश रही थी
राजनांदगाँव ( योगेश शर्मा 9827902194)
शहर की गायत्री शिक्षण संस्था में 40 लाख रुपए का गबन हुआ. इस मामले में कोतवाली पुलिस ने शिकायत के बाद मामला क़ायम किया. आरोपी की तलाश की जा रही थी. तभी 14 नवम्बर को उसका लोकेशन मिला और आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस ने मामले में धारा408,420,467,468,471 के तहत मामला क़ायम किया है. कोतवाली टीआई एमन साहू ने बताया कि ब्रिज किशोर सुरजन चैयरमेन गायत्री शिक्षण समिति राजनांदगांव द्वारा आरोपी उत्तम विश्वास के विरूद्ध 4048806/- रूपये गबन करने के संबंध में लिखित शिकायत की. इसके बाद मामले की जाँच शुरू की गई. गायत्री शिक्षण समिति के तत्कालीन हेड एकाउटेंट उत्तम विश्वास द्वारा संस्था के कर्मचारियो का ईपीएफ राशि को वर्ष 2019 से फर्जी दस्तावेज तैयार कर तथा फर्जी क्यूआर कोड का इस्तेमाल कर विद्यालय के पंजाब नेशनल बैंक के खाता से 4048806/- रूपये का गबन किया. इसके बाद अपने एक्सिस बैंक तथा बैंक आफ बडौदा के एकाउट मे निजी उपयोग हेतु ट्रासफर कर अपने एसबीआई खाता का क्रेडिट कार्ड का भुगतान कर करना बताया।