0 म्युनिसिपल मैदान पर होगा कार्यक्रम
राजनांदगाँव (योगेश शर्मा- 9827902194)
विधायक और विस अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के जन्मदिन के अवसर पर म्युनिसिपल मैदान में कवियों की महफिल सजेगी. युवा वेलफेयर फेडरेशन के द्वारा यह आयोजन 15 अक्टूबर को होने जा रहा रहा है.
इस कार्यक्रम में युवा कवि कुमार विश्वास के साथ चार अन्य कवि भी मंच पर होंगे. इनमे दुर्ग के डॉ सुरेंद्र दुबे भी शामिल है. कार्यक्रम की तैयारियां जोरो से चल रही है.