0 छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने की जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव से मुलाक़ात
राजनांदगाँव (योगेश शर्मा-9827902194)
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिला प्रतिनिधि जिला अध्यक्ष गोपी वर्मा के नेतृत्व में जिला पदाधिकारी व ब्लॉक पदाधिकारी आज राजनांदगांव के नये जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास कुमार बघेल से सौजन्य मुलाकात मुलाकात कर पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष गोपी वर्मा पूर्व जिला अध्यक्ष शरद कुमार शुक्ला जिला सचिव जीवन वर्मा जिला कोषाध्यक्ष हंस कुमार मेश्राम जिला महासचिव राजेश कुमार साहू संदीप साहू रतिराम साहू जिला महामंत्री महेश ऊईके आदित्य तिवारी जिला प्रवक्ता मनोज वर्मा जिला मीडिया प्रभारी देवेंद्र साहू दिनेश कुरैटी ब्लॉक अध्यक्ष छुरिया ब्लॉक सचिव किसन देशमुख मनीष कुमार सोनी वाल्दे रेवती रमण टेम्बुकर जी रेशुलाल सिन्हा उपस्थित रहें।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष गोपी वर्मा ने जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास बघेल को बताया कि विगत विगत वर्षों शिक्षक एलबी संवर्गों के साथियों का आकस्मिक निधन एवं सेवानिवृत्ति होने के उपरांत उनको मिलने वाले आर्थिक लाभ जिला ट्रेजरी कार्यालय द्वारा जानबूझकर गुमराह किया रहा जिसके कारण उनके परिजनों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।
जिले के स्कूलों में शिक्षकों के ऊपर विकासखंड स्तर के अधिकारियों व हाई स्कूल हायर सेकेंडरी के प्राचार्य में नियंत्रण नहीं होने के कारण शिक्षकों की मनमानी, समय पर स्कूल न आना प्राचार्यो के पनाह में लम्बे समय तक गायब रहना,अध्यापन कार्य न करना ,शिक्षक /शिक्षिकाओ के द्वारा अवकाश का दुरुपयोग कर रहें है, जिससे बच्चों का शैक्षिक गुणवत्ता पर विपरित प्रभाव देखा जा सकता है।हाई स्कूल हायर सेकेंडरी में प्रयोगिक कार्य नही कराने से बच्चो में दक्षता का विकास नहीं हो रहा है।कई स्कूलों बच्चो को सालो से विषय का ठीक से अध्यापन नही हो रहा हैं.