0 एक आरोपी गिरफ्तार, पुलिस को बड़ी सफलता
बलौदाबाजार ( योगेश शर्मा- 98279 02194)
पुलिस को गांजा तस्करी के मामले में बड़ी सफलता मिली है. बलौदाबाजार के चौकी गिरोदपूरी पुलिस ने आरोपी के पास से 14 किलो गांजा बरामद किया है. जिसकी कीमत एक लाख 40 हजार रुपए आँकी गई है. ऑपरेशन विश्वास के तहत पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार 2 अक्टूबर को पुलिस टीम ने ग्राम मटिया-नरधा सड़क मार्ग में नाकाबंदी कर स्कूटी सवार को रोका. इस दौरान स्कूटी में एक व्यक्ति उजेष्टी चौहान सवार था। पूछताछ और तलाशी में 14 किलो गांजा बरामद किया गया.साथ ही आरोपी से स्कूटी वाहन क्रमांक CG06 GY 4972 को भी जब किया. आरोपी- उजेष्टी चौहान उम्र 37 साल निवासी ग्राम खैरा थाना सलिहा जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ का रहने वाला है.