0 देर रात हुई घटना, इलाज जारी
राजनांदगाँव ( योगेश शर्मा-9827902194)
खैरगढ़ इलाके में मंगलवार देर. रात स्कार्पियो कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. हादसे में 11 लोग घायल हुए है. सभी का इलाज खैरागढ़ हॉस्पिटल में किया जा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार रात तक़रीबन 11 बजे खैरगढ़ से काम कर सभी लोग अपने ग्राम घोटिया आ रहे थे. तभी पेण्ड्री तालाब के पास कार का बैलेंस बिगड़ा और वह पेड़ से जा टकराई. सभी सवारों को चोट आई है. तत्काल घायलों को अस्पताल ले जाया गया.