तेलंगाना राज्य से लाया जा रहा 470 क्विंटल अवैध धान जब्त
राजनांदगांव (योगेश शर्मा- 98279 02194)
जिले में अवैध धान के परिवहन करने वालों एवं कोचियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में खाद्य एवं मंडी विभाग के संयुक्त दल द्वारा अंतर्राज्यीय जांच चौकी पाटेकोहरा में तेलंगाना राज्य से लाए जा रहे 2 ट्रक में लोड 470 क्विंटल अवैध धान जब्त किया गया। खाद्य अधिकारी रविन्द्र सोनी ने बताया कि जब्त धान को पुलिस चौकी चिचोला के सुपुर्द किया गया है। अवैध धान परिवहन कर सरायपाली और रायपुर ले जाया जा रहा था।
—————————————————
वनरक्षक के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए परीक्षण 14 दिसम्बर तक
राजनांदगांव
वन एवं जलवायु विभाग द्वारा वनरक्षक के 1484 पदों पर सीधी भर्ती के लिए वनमंडल राजनांदगांव एवं खैरागढ़ वनमंडल को आबंटित 107 वनरक्षक पदों के लिए कुल 42666 अभ्यर्थियों को शारीरिक मापजोख एवं दक्षता परीक्षण हेतु पात्र पाया गया है। शारीरिक मापजोख एवं दक्षता परीक्षण की कार्रवाई 25 नवम्बर 2024 से 14 दिसम्बर 2024 तक प्रतिदिन सुबह 6 बजे से मिनी स्टेडियम बजरंगपुर नवागांव (मोतीपुर से सुकुलदैहान रोड) राजनांदगांव में की जाएगी। शारीरिक मापजोख एवं दक्षता परीक्षण हेतु पात्र अभ्यर्थियों को प्रवेश-पत्र के साथ निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर उपस्थित होने कहा गया है।
———————————————
मेजबान छत्तीसगढ़ की बालक-बालिका पहुंची सेमीफाईनल में
राजनांदगांव
68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में आज खेले गए क्वार्टर फाईनल मैच में मेजबान छत्तीसगढ़ के बालक-बालिकाओं ने अपना दम दिखाते हुए बॉस्केटबॉल 14 एवं 17 वर्ष के सेमीफाईनल में जगह बना ली है। प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह 22 नवम्बर 2024 सुबह 11 बजे से दिग्विजय स्टेडियम में आयोजित किया गया है। दिग्विजय स्टेडियम के बॉस्केटबॉल कोर्ट में खेली जा रही 68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के चौथे दिन खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में 14 वर्ष बालिका बॉस्केटबॉल मैच में महाराष्ट्र ने उत्तर प्रदेश को 47-24 अंकों से हरियाणा ने केरल को 51-37 अंकों से दिल्ली ने तमिलनाडू को 56-43 अंकों से एवं मेजबान छत्तीसगढ़ की बालिकाओं ने पंजाब को एकतरफा मुकाबले में 43-14 अंकों से पराजित कर सेमीफाईनल में पहुंची। प्रतियोगिता के 17 वर्ष बालक वर्ग में भी मेजबान छत्तीसगढ़ के बालकों ने आसान क्वार्टर फाईनल मैच में हरियाणा को 36-15 अंकों से दिल्ली ने सीआईएससी को और राजस्थान ने महाराष्ट्र को हराया। सेमीफाईनल मैच दूधिया रोशनी में रात्रि में खेला गया।
——————————————–