0 आबकारी विभाग ने दी नई सुविधा
रायपुर ( योगेश शर्मा 9827902194)
छत्तीसगढ़ के शराब प्रेमियों को अब मनचाहे ब्रांड के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. क्योंकि आबकारी विभाग ने एक एप्प लॉन्च किया है. इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.
बताया गया कि इस ऍप का नाम “मनपसंद” है. इसे डाउनलोड करने के बाद शौकीनों को यह सुविधा होगी कि वे पता लगा सके जिस ब्रांड की शराब वह खरीदना चाहते है वह किस शराब दुकान पर है.
0 होटल- रेस्टोरेंट को भी सुविधा
आबकारी नीति के तहत अब होटल और रेस्टोरेंट में भी शराब बेची जा सकेगी. इसके लिए मापदंड तय कर दिए गए है. इससे भी शौकीनों कों आसानी से शराब उपलब्ध हो पाएगी.