0 मोहारा ऑक्सीजोन में हुई थी घटना
राजनांदगाँव (योगेश शर्मा 9827902194)
मोहारा स्थित ऑक्सीजोन में बीड़ी मांगने पर हुई चाकूबाज़ी की घटना में पुलिस ने नाबालिक सहित 6 आरोपियों को महज 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है.
बसंतपुर थाना प्रभारी सत्यनारायण देवांगन ने बताया कि 11 नवम्बर को मोहारा आक्सिजोन में घुमने गये युवकों पर गौरी नगर निवासी विक्की यादव अपने 03-04 साथियो के साथ मिलकर मां बहन की गाली गलौज कर मारपीट कर धारदार धारदार हथियार से जान से मारने की नियत से हमला कर चोट पहुँचाया.
0 गिरफ्तार आरोपी, हथियार भी बरामद
01 शुभम सौदागर पिता विनोद सौदागर उम्र 19 वर्ष निवासी मोतीपुर वार्ड न0 03 ओपी चिखली थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव
02 विक्की नेवारे पिता राजेश नेवारे उम्र 20 वर्ष निवासी गौरी नगर गली नं0 1 ओपी चिखली थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव
03 रोहित देवागन पिता राम अवतार देवागन उम्र निवासी शंकरपुर शारदा चौक ओपी चिखली जिला राजनांदगांव
04 हिरेन्द्र यादव पिता रवि यादव उम्र 22 वर्ष निवासी शंकरपुर रविदास मार्ग ओपी चिखली
0 ऐसा है पूरा मामला
बताया गया कि 11 नवम्बर को दोपहर 03.00 बजे शिव कुमार ढीमर अपने दोस्तों प्रताप ढीमर, नरसिंग ढीमर, छोटु ढीमर, नरेंद्र यादव के साथ सभी लोग आक्सीजोन में घुमने गये थे, तभी शाम को आसपास घुमने के बाद आक्सीजोन के एक किनारे पर सभी दोस्त शाम को 17:30 बजे खड़े थे। तभी ऑक्सीजोन के अंदर से 08-10 लड़के पार्टी मनाकर अपने-अपने मोटर सायकल से इन लोग जहां पर खड़े थे. वहीं पर आकर विक्की यादव ने नरसिंग ढीमर से बीडी सिगरेट मांगने लगा तो नरसिंग ढीमर ने बोला कि मेरे पास बीडी सिगरेट नहीं है. बोलने पर विक्की यादव व उनके 03-04 साथी के साथ मिलकर मॉ बहन की गाली गुप्तार करते हुए अपने पास रखे हुए चाकू नुमा औजार को निकालकर नरसिंग ढीमर को जान से मारने की नियत से बांये कमर पर चोट पहुंचाया.