0 प्रसाद के प्रोडक्शन को लेकर भी उठे थे सवाल
राजनांदगाँव ( योगेश शर्मा 98279 02194)
नवरात्रि त्यौहार के पहले खाद्य एवं औषधि विभाग ने डोंगरगढ़ इलाके में दबिश दी थी. यहाँ श्री प्रसाद नाम से इलायची दाना बनाया जा रहा था. उसका सैंपल भी लिया गया. उसकी जाँच रिपोर्ट आ गई है.
उप संचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने बताया कि श्री प्रसाद इलायची दाना की लैब जांच रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। लैब रिपोर्ट के अनुसार श्री प्रसाद इलायची दाना को एएसएच इनसोलुबल इन डेल्यूट एचसीएल टेस्ट में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के रूल एण्ड रेगुलेशन में निर्धारित मानकों से अधिक पाया गया है। जिस कारण खाद्य सामग्री इलायची दाना अमानक घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच के दौरान ही इलायची दाना के पैकेट्स पर पैकेजिंग लेबलिंग रेग्युलेशन का उल्लंघन पाया गया था। समस्त दस्तावेजों की प्राप्ति एवं विवेचना के बाद संबधित पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।