राजनांदगाँव ( योगेश शर्मा 98279 02194)
कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी की शिवपुराण राजनांदगाँव में अगस्त के पहले सप्ताह में हुई. अब दो महीने बीत जाने के बाद नया बखेड़ा खड़ा हो गया है. कांग्रेस शहर अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा ने इस मामले में कोतवाली थाना में आवेदन देकर एफआईआर की मांग की है.
उन्होंने कहा की नगर निगम ने इसमें आर्थिक अनियमितता की है. क्योंकि निगम की और से आयोजकों को 02 अगस्त से 06 अगस्त तक के लिए गौरवपथ स्थित ऑडिटोरियम किराए पर दिया गया और उसका किराया नहीं लिया गया. जो तक़रीबन 1 लाख 63 हजार रुपए होता है. श्री छाबड़ा ने अपने आवेदन के साथ पुलिस थाना में निगम अनुमति की कॉपी भी उपलब्ध कराई है. उन्होंने इस पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
0 राशि लेने पर हुई थी किरकिरी
शिवपुराण कथा सुनने के लिए आयोजकों ने पास भी जारी किए थे, जिसकी कीमत 2000-3000 रुपए रखी गई थी. पहली बार ऐसा हुआ था कि पंडित मिश्रा जी की कथा सुनने के लिए भक्तों को राशि देनी पड़ी थी. खुलेआम यहाँ पास बेचे गए थे.
क्या कहा कुलबीर छाबड़ा ने… सुनिए 👇🏻👇🏻
0 आयोजकों ने रुपए कमाए. किराया नहीं दिया
कथा सुनने के लिए 700 लोगों की व्यवस्था की गई. प्रत्येक के लिए शुल्क तय था, उस आधार पर दो से तीन हजार रुपए लिए गए. सिधे तौर पर आयोजकों ने कमाई की और अब ऑडिटोरियम का किराया देने में पीछे हट रहे है.