राजनांदगाँव ( योगेश शर्मा-98279 02194)
PWD के EE पीएस दीवान को हटा दिया गया है. कुछ दिन पहले ही श्री दीवान को EE का प्रभार दिया गया था. अब राज्य सरकार ने दूसरा आदेश जारी कर पहले के आदेश को निरस्त कर दिया है. अब राजनांदगाँव PWD के नए EE पीएल पैकरा होंगे.
0 सिंध समाज ने की थी मांग
दो दिन पहले ही सिंधी समाज के सदस्यों ने कलेक्टर संजय अग्रवाल को विधानसभा स्पीकर डॉ रमन सिंह के नाम ज्ञापन सौंपा था. जिसमें श्री दीवान को हटाने की मांग की थी.
असल में 23 मई 2022 को रायपुर नाका के पास शहर के युवा यश चौथीवानी की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. यह हादसा श्री दीवान की गाड़ी से ही हुआ था और वे ही गाड़ी चला रहे थे. मामला कोर्ट में चल रहा है. इस कारण सिंधी समाज ने ज्ञापन सौंप मांग की थी. जिस पर तत्काल असर हुआ.