0 रायपुर पुलिस ने 19 घंटे के भीतर सफलता हासिल की.
रायपुर (योगेश शर्मा-98279 02194)
रायपुर में मरीन ड्राइव पर हुई हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने कलेक्टोरेट के ड्राइवर की चाकू गोदकर हत्या कर दी थी. वारदात के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फूटेज़ को खंगाला इसके बाद आरोपियों को पकड़ लिया गया.
ज्ञात हो कि अंबिकापुर निवासी ईश्वर राजवाड़े एक अधिकारी को लेकर रायपुर आया था. उसने अपनी गाड़ी मरीन ड्राइव पर खड़ी की. तभी तीन बदमाश आए और उससे लूट करने कोशिश की, इतने में ईश्वर से बदमाशों का विवाद हुआ और उन लोगों ने चाकू से वार करना शुरू कर दिया. इसमें ईश्वर की मौत हो गई थी.
0 इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
01. रोहित बघेल पिता शल्लू बघेल निवासी गांधीनगर थाना सिविल लाईन रायपुर।
02. सूरज उर्फ खिड़की निवासी गांधीनगर थाना सिविल लाईन रायपुर।
03़. हरीश बघेल निवासी गांधीनगर थाना सिविल लाईन रायपुर।