0 राजस्व बढ़ाने के नाम पर दलाली चरम पर- रुपेश दुबे
राजनांदगाँव ( योगेश शर्मा- 98279 02194)
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रूपेश दुबे ने राजनांदगांव में शराब को लेकर अराजकता के माहौल को आबकारी विभाग के अंधेरगर्दी संरक्षण का प्रमाण निरूपित किया है। दुबे ने बताया कि आबकारी विभाग पूरी तरह से अवैध उगाही में मस्त होकर जहां अवैध बार का संचालन करवा रहा है.
अब अवैध रुप से शराब दुकान चलाने का भी ठेकेदार बन बैठे है, जिससे जिले में स्वच्छ प्रशासनिक परिकल्पना को कलंकित करने के काम में आबकारी विभाग कोई कोर कसर नही छोड़ रहा है. जिस प्रकार से शराब दुकानों में कोचियों को बेधड़क पेटी पेटी शराब दी जा रही है. जिसके चलते गली मोहल्ले में शराब की बिक्री हो रही है. जिससे आम जनता त्रस्त है और विभाग अपनी वसूली के चक्कर में लगातार कोचिए बढ़ा रहे है.
0 कमीशन फिक्स है
उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति को सीमित मात्रा में शराब खरीदने की छूट है. वहीं दूसरी ओर कोचिंयों को पेटी पेटी आबकारी विभाग के द्वारा सप्लाई कर प्रति पेटी और प्रति बोतल की रेट से कमीशन खोरी फिक्स कर ली गई है और जिले में शराब की नदियां बहाई जा रही है.
0 भाजपाइयों और अधिकारियों की मिलीभगत
चिखली शराब दुकान के मामले में जिस प्रकार से भाजपा नेताओं की संलिप्तता और शराब दुकान का समर्थन सड़क में नजर आया. वह सीधे तौर पर भाजपाईयों और आबकारी विभाग की मिली भगत है आबकारी विभाग में व्याप्त करते के चलते अपने कमीशन खोरी के चलते राजनांदगांव आबकारी विभाग नियम कानून को तक में रखकर अवैध बार और अवैध दुकानों अवैध चखना सेंटर को चलवाकर सिर्फ अपनी जेब भर रहे हैं.