राजनांदगांव (योगेश शर्मा- 98279 02194)
बल्देव बाग में रहने वाले व्यापारी कमल लहरवानी की लाश शुक्रवार को सुबह दिग्विजय स्टेडियम परिसर में मिली। इलाके में इसके बाद सनसनी फैल गई। पहले तो पहचान को लेकर जद़द़ोजहद की गई, लेकिन पुलिस ने कुछ देर में ही शव का शिनाख्त कर ली। इसके बाद लहरवानी परिवार के लोगों को मौके पर बुलाया गया और पहचान कराई गई। इससे स्पष्ट हो गया कि शव कमल लहरवानी का ही है। इसके बाद सवाल उठने लगा कि यह सुसाइड है या फिर हत्या, इस पर सवाल उठे।
0 फॉरेंसिक टीम ने मामला क्लीयर किया
पुलिस अधिकारियों ने घटना की खबर लगते ही फॉरेसिक टीम को बुला लिया। मौके से जांच कर टीम लौट गई। सीएसपी पुष्पेंद्र नायक ने बताया कि मामला हत्या का नहीं लग रहा है, मामले की जांच की जा रही है। यह आत्महत्या ही है, इसकी जांच की जा रही है, ताकि कारणों का पता लगाया जा सके।
0 कारणों को लेकर अब तक पता नहीं
अब तक जो कुछ सामने आया है, उस हिसाब से कुछ ठोस बात सामने नहीं आ पाई है। घटना कि सुबह भी मृतक कमल रोज की तरह जानवारों को रोटी देने के लिए निकला था, काफी समय तक नहीं लौटने पर परिजनों से उसकी खोजबीन की और उन्हें घटना का पता चला। फिलहार कारणों का पता पुलिस की जांच और करीबियों के बयान के बाद ही लग पाएगा।